सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद । साहिबाबाद थाना क्षेत्र के हिंडन नदी चैकी पर भाजपा और स्थानीय लोग चैकी प्रभारी की कार्यशैली के खिलाफ प्रदर्शन कर धरने पर बैठ गए हैं। लोगों का आरोप है कि चैकी प्रभारी एक नाबालिग अपहृत लड़की की बरामदगी करने में दिलचस्पी नहीं ले रहा और उसका व्यवहार आम लोगों के प्रति खराब है।
भाजपा तथा अन्य दलों के कार्यकर्ता और आम नागरिक चैकी प्रभारी संदीप सिंह के खिलाफ उन्हीं की चैकी पर प्रदर्शन कर धरने पर बैठ गए हैं। लोगों का आरोप है कि चैकी प्रभारी एक नाबालिक 13 वर्षीय किशोरी को बरामद करने में कोई दिलचस्पी नहीं ले रहा। स्थानीय लोगों ने एक युवक पर किशोरी के अपहरण करने का शक जाहिर किय था। लेकिन पुलिस आरोपी से न तो कोई पूछताछ कर रही है ना कोई शक्ति बरस रही है।
यहां यह भी गौरतलब है कि इस चैकी प्रभारी के खिलाफ पहले भी अनेक आरोप लग चुके हैं लेकिन आरोप है कि पुलिस के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों का उस पर बरदहस्त है। भाजपा वालों को भी इस दरोगा के खिलाफ धरना प्रदर्शन की जरूरत हो रही है।
0 comments:
Post a Comment