सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
इंदिरापुरम । थाना इंदिरापुरम पुलिस ने दो लुटेरों को रगे हाथों एक राहगीर का मोबाइल फोन लूटते हुए गिरफ्तार कर उनसे लूटा गया मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त की गई बाइक बरामद की है। .
एएसपी तृतीय अंशु जैन ने बताया कि थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में पुस्ता रोड सीएनजी के पास से दो लुटेरों को एक राहगीर से लूट करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। घटना के समय राहगीर के शोर मचाने और गश्ती पुलिस पार्टी के मोके के पास अचानक पहुंचने पर लुटेरों को दबोचना संभव हो सका। इनसे लूटा गया एमआई का एक मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त की गई एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। लुटेरों के नाम संदीप पुत्र होशियार सिंह निवासी 314 गली नंबर 13 कड़कड़ मॉडल थाना लिंक रोड क्षेत्र तथा विकास पुत्र सूरज पाल निवासी गोंडा सेहवान पुर थाना चांदीनगर बागपत हैं। इनको उस समय रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया जब वे कैला भट्टा निवासी राहगीर इस्लामुद्दीन पुत्र बाबू दीन से लूटपाट कर रहे थे। पुलिस ने दोनों लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है तथा लूटा गया मोबाइल फोन पुलिस ने अपने कब्जे में कर लिया है।
0 comments:
Post a comment