सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद । थाना साहिबाबाद पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी का माल बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार थाना साहिबाबाद पुलिस द्वारा मोहन नगर पर चेकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर की सूचना पर तीन संदिग्धों को रोका गया तो वे भागने लगे। बाद में उन्हें घेर कर पकड़ लिया गया तथा उनके सामान की तलाशी ली गई। मोहन नगर पुलिस चैकी इंचार्ज एसआई डा.रामसेवक की टीम ने तीनों व्यक्तियों से एक एलईडी टीवी तथा एक बैटरी बरामद हुई। थाना साहिबाबाद पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर तीनों को जेल भेजा जा रहा है। चोरों के नाम विजय पुत्र बैनीराम निवासी कादर चैक बदायूं, विशाल पुत्र राजेश निवासी गांव बागू थाना कोतवाली बागपत तथा नोनू उर्फ पुत्र संजय निवासी राजीव कालोनी मोहन नगर हैं।
0 comments:
Post a comment