सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
गाजियाबाद। सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभास पार्टी) ने मुरादनगर में शमशान घाट पर हुई दुखदः दुर्घटना में मरे लोगों को श्रृद्धांजलि दी।
सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी ने अपने कार्यालय पर मुरादनगर गाजियाबाद में शमशान घर पर घटी दुखद दुर्घटना में मरे लोगों को मोमबत्ती जलाकर व दो मिनट का मौन रखकर श्रृद्धांजलि दी व भगवान से प्रार्थना की कि मृत आत्माओं को शांति प्रदान करे। इस प्रकार की दुखद घटना शायद भारत के इतिहास में पहली बार घटी है । इस मौके पर दुःख व्यक्त करते हुए मनोज कुमार शर्मा ‘‘होदिया’’ ने कहा सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी की तरफ से हम सरकार से माँग करते है कि इस घटना के लिये जो भी दोषी है उनके खिलाफ हत्या का केस दर्ज करे (गैर इरादतन हत्या का नहीं) व मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख रुपये व घायलों को सहायता राशि तुरन्त प्रदान करे। साथ ही इस घटना की न्यायिक जाँच कराये ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनवृत्ति न हो।
श्रृद्धांजलि देने वालों में मुख्य रूप से अशोक श्रीवास्तव (राष्ट्रीय अध्यक्ष) सुभाष पार्टी सतेन्द्र यादव (संस्थापक), अनिल कुमार सिन्हा (प्रभारी बिहार प्रदेश), दीपक चित्तोड़िया, एडवोकेट बागीश शर्मा, उमेश दीक्षित, दीपक शर्मा, गणेश दीक्षित, सुनील दत्त, रिषेक कुमार, सुनील यादव, रामगोपाल, रिंकू, अरविन्द कुमार लाल, नरसिंह राय, सोनू कुमार, जगदीश राय गोयल, नसरुदद्ीन मलिक, रोहित, राहुल यादव, विवेक राणा, विकास कुमार, सन्नी, अक्षय, दीपक पाल आदि सैंकड़ों मुख्य रूप से उपस्थित थे।
0 comments:
Post a comment