सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
कौशांबी । नए साल के दिन थाना कौशांबी क्षेत्र में एक माल के अंदर हुक्का बार चलने से नाराज एसएसपी ने चैकी इंचार्ज कौशांबी को निलंबित कर दिया है। हैरानी की बात तो यह है की चैकी इंचार्ज ने हुक्का बार चलने की जानकारी से भी अनभिज्ञता जाहिर की थी। फिलहाल चैकी का चार्ज थाना कौशांबी के एसएसआई को दे दिया गया है। उन पर अब दोनों कार्यभार रहेंगे।
जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के एसएसपी कलानिधि नैथानी को सूचना मिली थी कि थाना कौशांबी क्षेत्र में नशे के कारोबार यानी हुक्का बार चल रहा है। इस संबंध में उन्होंने चैकी इंचार्ज कौशांबी उदय प्रताप सिंह से एंजल मेगा मॉल में चल रहे हुक्का वार पर जानकारी चाही तो उन्होंने अपनी अनभिज्ञता प्रकट कर दी। जबकि एसएसपी ने नए साल के उपलक्ष में हर थाना क्षेत्र में नशे के हर तरह के कारोबार पर कड़ी नजर रखने के लिए आदेश दिये थे। इस मामले में पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा एंजल मेगा मॉल कौशांबी के विषय में मिली सूचना को जांचा परखा गया तो शिकायत सही मिली। इसके आधार पर सीओ तृतीय अंशु जैन की जांच रिपोर्ट पर उपनिरीक्षक दिव्य प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया है और थाने के एसएसआई धीरेन्द्र उपाध्याय को एसएसआई कौशांबी के अलावा चैकी कौशांबी का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।
0 comments:
Post a comment