सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
कौशांबी । यशोदा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनुज अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार के टीकाकरण अभियान में हॉस्पिटल के डॉक्टरों, नर्सों एवं हेल्थ केयर वर्कर्स को टीके लगाए गए।
टीका लगवाने के लिए सुबह से ही डॉक्टरों एवं मेडिकल स्टाफ में भारी उत्साह दिखा। पहले चरण के टीकाकरण में सब कुछ ठीक-ठाक रहने और डॉक्टरों एवं अन्य मेडिकल स्टाफ से बातचीत करने के बाद लोगों में एक नई ऊर्जा और आत्मविश्वास पैदा हुआ और जिसका परिणाम यह रहा की 1.30 बजे से पहले ही करीब 50 प्रतिशत टीकाकरण जोकि डेढ़ सौ की संख्या है वह पूरा किया जा चुका था। हॉस्पिटल के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ असित खन्ना,डॉक्टर धीरेंद्र सिंघानिया, वरिष्ठ कोविड-19 फेफड़ा एवं स्वांस् रोग विशेषज्ञ डॉक्टर के के पांडे, डॉक्टर अर्जुन खन्ना , वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर जे एस लांबा, डॉ वी एस पांडे, डॉक्टर सुधीर त्यागी, वरिष्ठ फिजिशियन डॉक्टर ए पी सिंह, डॉक्टर जी जे सिंह, वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉक्टर राजकुमार डॉक्टर प्रद्योत गोविल, वरिष्ठ रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर दीपक हंस, डॉक्टर ममता मोटला, आईसीयू के डॉक्टर सचिन माहेश्वरी, वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दीपा, फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर मुबारक हुसैन डॉक्टर अखिलेंद्र एवं डॉ आशीष जैन ने भी टीका लगवाया।
इसके अलावा अंबे अस्पताल लाजपत नगर में भी टीकाकरण अभियान चलाया गया। इसमें डॉक्टर जीएस चैहान, डॉक्टर आरके भारद्वाज, डॉक्टर नीलाक्ष शर्मा, डॉक्टर राकेश हांडा,डा.भरत आदि ने टीकाकरण अभियान का नेतृत्व किया।
0 comments:
Post a comment