सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद । थाना साहिबाबाद पुलिस ने गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उद्यान निरीक्षक के खिलाफ दुराचार का मामला दर्ज किया है। यह मामला मोदीनगर आनंद विहार की रहने वाली एक युवती ने दर्ज कराया है।
सीओ साहिबाबाद आलोक दुबे ने बताया कि मोदीनगर के आनंद विहार की रहने वाली एक युवती ने थाना साहिबाबाद में शिकायत दी थी कि 10 जनवरी को सिटी फॉरेस्ट के एक पार्क में जीडीए के उद्यान निरीक्षक गोविंद सिंह (59)ने उसके साथ दुराचार किया। महिला का कहना था कि उसकी सहेली की बताए अनुसार वह नौकरी पाने के लिए सिटी फॉरेस्ट स्थित पार्क में जीडीए के उद्यान निरीक्षक गोविंद सिंह से मिली थी। तभी उसने पीने के लिए दिए पेय में नशीला पदार्थ मिलाकर दे दिया और उसके बेहोश होने के बाद उसके साथ दुराचार किया गया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और प्रमाण मिलने के साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
0 comments:
Post a comment