सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद । शुक्रवार को श्री राम मंदिर शालीमार गार्डन साहिबाबाद में पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी की 96वीं जयंती को यादगार बनाने के लिये 16वीं ओपन नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसके मुख्य अतिथि पार्षद सरदार सिंह भाटी, टीएसी सदस्य रवि भाटी व भाजपा नेता कालीचरण पहलवान थे। प्रतियोगिता का आयोजन विक्टोरियस मार्शल आर्ट अकादमी के संस्थापक जीबीएस भाना द्वारा किया गया। प्रतियोगिता मे देश के कई राज्यों से आये हुए खिलाडियों ने भाग लिया तथा अकादमी के कोचों द्वारा प्रतियोगिता को कुशलता पूर्वक संपन्न किया।
इस अवसर पर पार्षद सरदार सिंह भाटी ने जीवन मे खेल कूद के महत्व को समझाया तथा जीवन मे हमेशा अच्छा करने के लिए युवाओं को प्रेरित किया। दूरसंचार सलाहकार समिति सदस्य रवि भाटी ने अटल जी के जीवन पर प्रकाश डाला तथा संघर्षों से विचलित न होने तथा जीवन मे आगे बढ़ते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम मे सेक्टर संयोजक सुदीप शर्मा, सोमनाथ चैहान , कैलाश यादव, मुन्ना बजरंगी, दीपक ठाकुर, उपस्तिथि रहे। प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले खिलाड़ियों मे स्वर्ण पदक विजेता आयरा, आयुष ठाकुर, हिमांशी भामा, आदर्श, सुरभि तोमर, लक्ष्य, देव, शेखर, अली ने स्वर्ण पदक जीता, रजत पदक जितने वाले खिलाड़ियों मे खुशी,एंजेल शर्मा, समर, हसन ने रजत पदक एवं अभि,काव्य, वीर, स्तवंश ने काँस्य पदक जीता । सभी विजेताओं खिलाड़ियों को मुख्य अतिथियो ने मैडल पहनाकर उनका सम्मान किया एवम सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
0 comments:
Post a comment