सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद । दिल्ली यूपी की सीमा यूपी गेट पर चल रहा किसानों का आंदोलन का 28 वे दिन जारी रहा। किसानों का जोश जैसे पहले था वैसा ही बना हुआ है। आज किसानों की संख्या ज्यादा नजर आई और किसान पूरे जोश में थे।
किसानों ने केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कथित काले कानून को वापस लेने की मांग की। वही आज किसानों के बीच सूरजमल विहार दिल्ली के आर्यसमाज ने यज्ञ किया। इस अवसर पर आर्य समाज सूरजमल विहार ने आंदोलन में शहीद हुए किसानों के लिए और सरकार की सद बुद्धि के लिए यज्ञ किया। पूर्व शिक्षक सुनहरी लाल यादव ने बताया कि आर्य समाज समिति में सभी लोग किसानी से जुड़े हुए हैं। सरकार किसानों की बात सुनने को तैयार नहीं है हम लोग चाहते हैं कि यज्ञ से केन्द्र सरकार को सद्बुद्धि आए और तीनों काले कानून को वापस ले।
0 comments:
Post a comment