सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद । थाना लिंक रोड क्षेत्र स्थित साइट फॉर औद्योगिक क्षेत्र में एक कंपनी अपनी चिमनी से हवा में जहर उगल रही है लेकिन इसे कोई देखना नहीं चाहता। जबकि यह कंपनी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वसुंधरा स्थित कार्यालय के ठीक सामने रोड पार है।
जानकारी के अनुसार साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र में कई ऐसी उद्योगिक इकाइयां है जो सरेआम प्रदूषण फैला रही हैं। लेकिन इनका प्रदूषण पुलिस, प्रशासन ,प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ,एनजीटी अथवा किसी अन्य संबंधित विभाग को दिखाई नहीं दे रहा। मामला साफ है कि प्रदूषण नियंत्रण के नाम पर अधिकारी सिर्फ बयानबाजी कर रहे हैं और प्रदूषण भी अपनी गति से फैल रहा है। यही नहीं सड़क पर जुगाड़ रिक्शे,खेती के काम आने वाले ट्रैक्टर व्यवसायिक काम करते हुए और खटारा इंजन वाले अन्य वाहन सरेआम प्रदूषण फैला रहे हैं।
0 comments:
Post a comment