सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद । हिंडन पार क्षेत्र साहिबाबाद निवासी ध्रुव शर्मा ने द्वितीय पश्चिमी क्षेत्र योगासन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इससे पहले भी वह योग में कई कामयावी अपने नाम कर चुका है।
उत्तर प्रदेश योग एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष गाजियाबाद विकास कश्यप ने बताया कि द्वितीय पश्चिमी क्षेत्र योगासन प्रतियोगिता लाइव ऑनलाइन उत्तर प्रदेश योग एसोसिएशन द्वारा 29 अक्टूबर से दो नवंबर तक आयोजित की गई थी। जिसमें पश्चिमी क्षेत्र के 6 मंडल सहारनपुर ,मेरठ, आगरा ,अलीगढ़ ,मुरादाबाद और बरेली के 26 जिलों के करीब 500 प्रतिभागियों ने भाग लिया था । 11 वर्षीय ध्रुव शर्मा सैंट टैरेसा स्कूल इंदिरापुरम गाजियाबाद की कक्षा 6 का छात्र है। ध्रुव ने इस प्रतियोगिता में 10 से 12 वर्ष उम्र की कैटेगरी में स्वर्ण पदक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त कर गाजियाबाद जिले का नाम रोशन किया है। ध्रुव के प्रशिक्षक आचार्य यश पारासर ने उन्हें उसकी इस कामयाबी पर लिटिल मास्टर की संज्ञा देते हुए अपना आशीर्वाद व्यक्त किया है।
0 comments:
Post a comment