सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
मेरठ । जिलाधिकारी के0 बालाजी ने बताया कि मेरठ खंड स्नातक व शिक्षक निर्वाचन के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पे्रक्षको की तैनाती कर दी गयी है। मेरठ खंड स्नातक के लिए प्रबंध निदेषक विद्युत उत्पादन निगम, उ0प्र0 डा0 सेंथिल पाडियन सी (आईएएस) व मेरठ खंड शिक्षक निर्वाचन के लिए मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण नरेन्द्र भूषण (आईएएस) की तैनाती की गयी है। उन्होने बताया कि कोई मतदाता व प्रत्याषी पे्रक्षको से संपर्क कर अपनी समस्या दर्ज करा सकता है।
जिलाधिकारी के0 बालाजी ने बताया कि डा0 सेंथिल पाडियन सी का मोबाइल नं0-7249999788 व नरेन्द्र भूषण जी का मोबाइल नं0-7500003933 है। उन्होने बताया कि डा0 सेथिल पाडियन के लायजन अधिकारी अधिशासी अभियंता, विद्युत विभाग अभिशेक सिंह है, जिनका मोबाइल नं0-9412756099 है। उन्होने बताया कि नरेन्द्र भूषण के लायजन अधिकारी डिप्टी कलेक्टर मेरठ विकास प्राधिकरण मनोज कुमार को बनाया गया है जिनका मोबाइल नं0-8447392540 है।
0 comments:
Post a comment