- अपर मुख्य सचिव ग्रह उत्तर प्रदेश शासन अवनीश कुमार अवस्थी का विकास कार्यों एवं जनपद की कानून व्यवस्था को लेकर व्यापक भ्रमण।
सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
गाजियाबाद। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा आज जनपद गाजियाबाद में चल रहे विकास कार्यों से संबंधित विभिन्न स्थलों का भौतिक निरीक्षण किया गया।
सर्वप्रथम उनके द्वारा फॉरेंसिक लैब (विधि विज्ञान प्रयोगशाला निवाड़ी) गाजियाबाद का निरीक्षण किया गया, जिसका शुभारंभ शीघ्र ही होना प्रस्तावित है। इस अवसर में जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी सहित अन्य अधिकारीगण निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव गृह द्वारा उपस्थित अधिकारीगण को फॉरेंसिक लैब के निर्माण कार्यों को अति शीघ्र पूर्ण कराने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। उन्होंने निर्देशित किया कि समस्त बिजली संबंधी कार्य 15 नवंबर तक पूर्ण करा लिए जाएं एवं सी0एफ0ओ0 को निर्देशित किया गया कि फायर फाइटिंग से संबंधित कार्यों को 30 नवंबर तक प्राथमिकता पर पूर्ण करें ताकि फॉरेंसिक लैब का संचालन शीघ्र शुरू कराया जा सके।
उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक लैब से हम सबको बहुत फायदा पहुंचेगा जिससे अधिक से अधिक पुलिस विभाग से संबंधित केसों को आसानी से हल कराते हुए न्याय प्रणाली को मजबूत बनाया जा सकता है। उन्होंने निर्देशित किया कि फॉरेंसिक लैब से संबंधित सभी उपकरणों को शीघ्र एकत्रित कर लैब चालू कराने की प्रक्रिया शुरू कराई जाए। इस अवसर पर उन्होंने जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय को निर्देशित किया कि लैब तक पहुंचने वाली सभी सड़क मार्गों को ठीक कराया जाए एवं समस्त औपचारिक शेष कार्यों को शीघ्र अपनी देखरेख में पूर्ण कराया जाए।इस संबंध में उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी को निर्देशित किया कि फॉरेंसिक लैब के चल रहे निर्माण कार्य एवं अन्य कार्यों की निरंतर समीक्षा करते रहे। इसके उपरांत अपर मुख्य सचिव गृह द्वारा थाना निवाड़ी गाजियाबाद का निरीक्षण किया गया। जहां उन्होंने महिला हेल्प डेस्क में दर्ज शिकायत रजिस्टर का अवलोकन किया और स्वयं पीड़ितों को फोन कर उनकी समस्याओं के निस्तारण के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी को निर्देशित किया कि शिकायती रजिस्टर में दर्ज शिकायतों के निस्तारण की जानकारी पीड़ितों को फोन कर उनका रिकॉर्ड रखा जाए। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया कि वो प्रमुख स्थलों पर सी0सी0टी0वी0 कैमरा स्थापित करने का एक्शन प्लान बनाएं ताकि आपराधिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा सके। इसके उपरांत उन्होंने कैलाश मानसरोवर यात्रा भवन का स्थल निरीक्षण किया। यहां पर उन्होंने जिलाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए कि सरकार के इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को शीघ्र आरंभ किया जा सके इसके लिए प्लान तैयार करते हुए शासन को तत्काल उपलब्ध कराया जाए ताकि माननीय मुख्यमंत्री जी के कर कमलों द्वारा शीघ्र कैलाश मानसरोवर भवन का शुभारंभ कराया जा सके।
अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने इस अवसर पर निर्माण एजेंसी उत्तर प्रदेश निर्माण निगम के अधिकारियों को भव्य भवन निर्धारित अवधि के दौरान कार्य पूर्ण करने पर उनके प्रयासों की सराहना की गई। ज्ञातव्य हो कि यह भव्य कैलाश मानसरोवर भवन 69 करोड़ 41 लाख 63 हजार की लागत से तैयार हुआ है। उन्होंने बताया कि सरकार के इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के माध्यम से कैलाश मानसरोवर यात्रा करने वाले एवं चारों धाम की यात्रा करने वाले यात्रियों को विशेष लाभ प्राप्त हो सकेगा। अपर मुख्य सचिव के भ्रमण के दौरान जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी, मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल तथा अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।
0 comments:
Post a Comment