सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद। थाना लिंक रोड पुलिस ने कंट्रीन होटल के पास से चेकिंग के दौरान दो लुटेरों को गिरफ्तार कर उनसे लूट में प्रयुक्त की जाने वाली स्प्लेंडर मोटरसाइकिल 3 मोबाइल फोन और एक लैपटॉप आदि बरामद किया है।
एएसपी केशव कुमार ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ एसएससी गाजियाबाद द्वारा चलाए गए अभियान के अंतर्गत थानाध्यक्ष लिंक रोड शैलेंद्र प्रताप सिंह और उनके साथियों ने होटल कंट्रीन के पास से मुखबिर की सूचना पर वाहन चेकिंग के दौरान स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया। जिनसे लूट के तीन मोबाइल फोन, एक लैपटॉप बरामद किया गया है। बरामद मोटरसाइकिल लूट में प्रयोग किया करते थे। इनके नाम मुदस्सिर पुत्र साकिब निवासी डी125 न्यू सीलमपुर थाना सीलमपुर दिल्ली तथा वसीम पुत्र यूनुस मलिक निवासी डी143 न्यू सीलमपुर दिल्ली 53 हैं। पुलिस के रिकार्ड में दोनों लुटेरे हैं और आने जाने वाले राहगीरों से मौका पाते ही मोबाइल फोन और लैपटॉप आदि झपट लेते हैं।
0 comments:
Post a Comment