सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद । थाना साहिबाबाद पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत शालीमार गार्डन क्षेत्र से दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी के मोटरसाइकिल बरामद की है ।
एएसपी चतुर्थ केशव कुमार ने बताया कि थानाध्यक्ष साहिबाबाद विष्णु कौशिक अपराधियों खिलाफ चेकिंग अभियान चला रहे थे तभी उन्हें मुखबिर सूचना मिली कि एक वाहन चोर गिरोह शालीमार गार्डन में आने वाला है। इस सूचना पर उन्होंने भारत माता चैक शालीमार गार्डन के पास वाहनों की जांच शुरू की हुई थी। जांच करने पर एक मोटरसाइकिल पैशन चोरी की निकली जोे शालीमार गार्डन गौढ़ प्लाजा से करीब डेढ़ साल पहले चोरी की गई थी । पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके नाम राजेश कुमार पुत्र सुमेर सिंह निवासी भगवंत पुर थाना आहार जिला बुलंदशहर। हाल पता सी14 सजावन नगर मीठेपुर गाजियाबाद तथा रामचंद्र यादव पुत्र मातादीन यादव निवासी ग्राम भट्टा दोंगहुआ ब्लॉक भदइया जिला सुल्तानपुर हाल पता तेजपाल मार्केट सेक्टर 63 नोएडा है।
0 comments:
Post a Comment