सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद । ट्रू मीडिया महिला काव्य मंच की ऑनलाइन काव्य गोष्ठी 29 सितम्बर को संपन्न हुई जिसमें डेढ़ दर्जन से अधिक कवयित्रियों ने अपने काव्य पाठ से मधुर रंग बिखेरे।
ऑनलाइन काव्य गोष्ठी के मुख्य अतिथि ट्रू मीडिया के संस्थापक श्री ओमप्रकाश प्रजापति रहे, मंच की अध्यक्षा सुश्री गीतांजलि गीत, उपाध्यक्षा रीता जयहिंद और सभी विशिष्ट अतिथियों की मौजदगी में दीप प्रज्वलित किया, सरस्वती वंदना गायिका प्रिया गोस्वामी ने की व समस्त कवयित्रियों की उपस्थिति ने ऑनलाइन काव्य गोष्ठी में समां बांध दिया। गोष्ठी का संचालन सुश्री कामना मिश्रा बड़े ही मनमोहक अंदाज में किया, सुश्री कामना मिश्रा आवाज और अंदाज ने सबका मन मोह लिया।
ट्रू मीडिया महिला काव्य मंच की ऑनलाइन काव्य गोष्ठी शाम 7 बजे से 9 बजे तक निरंतर चली। जिन कवयित्रियों ने काव्य पाठ किया उनके नाम इस प्रकार है- सुश्री कामना ( मंच संचालन), सुश्री प्रिया गोस्वामी ( सरस्वती वंदना), सुक्ष्म लता महाजन (संरक्षिका एवं विशिष्ट अतिथि), डा० वीणा मित्तल (संरक्षिका एवं विशिष्ट अतिथि), डा० पुष्पा जोशी (संरक्षिका एवं विशिष्ट अतिथि), नीरजा मेहता (विशिष्ट अतिथि), रीता जयहिन्द , पुनीता सिंह, चंचल हरेंद्र वशिष्ट, शशि किरन श्रीवास्तव, पदमा शर्मा आंचल ( बंगाल), कल्पना कोशिक, नेहा शर्मा (आस्ट्रेलिया), बबली सिन्हा, अंजू मोटवानी, अभिलाषा विनय, इला जायसवाल रही। गोष्ठी के अंत में रीता जयहिन्द ने सभी अतिथियों एवं कवयित्रियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।
0 comments:
Post a Comment