सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद । थाना टीला मोड़ पुलिस ने एक चोरी की मोटरसाइकिल के साथ तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है।
एएसपी केशव कुमार ने बताया कि थाना टीला मोड पुलिस थाने के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी तभी एक दिल्ली नंबर की मोटरसाइकिल दिखाई दी। जिसकी जांच करने पर बाइक का नंबर फर्जी निकला। चोरी की इस मोटरसाइकिल के मामले में तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके नाम अभिषेक उर्फ गोलू पुत्र दिलीप निवासी न्याय खंड दो इंदिरापुरम, करण रघुवंशी पुत्र फकीरचंद निवासी गांव मकनपुर मंगू त्यागी का किराएदार तथा वपीन भूलमारी पुत्र बलाई निवासी जीडीए फ्लैट न्याय खंड 52 इंदिरापुरम है। तीनों को वाहन चोरी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
0 comments:
Post a Comment