सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद । थाना टीला मोड़ पुलिस ने अवैध विस्फोटक सामग्री के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों से पुलिस ने तीन कट्टे अवैध विस्फोटक बरामद किए हैं।
एएसपी केशव कुमार ने बताया कि थाना टीला मोड़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 3 लोगों को अवैध विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया है। तीनों के पास एक-एक बोरी विस्फोटक सामग्री थी, जिसमें बम, पटाखे आदि आतिशबाजी का सामान था। तीनों के पास विस्फोटक सामग्री बनाने अथवा लाने ले जाने का कोई लाइसेंस नहीं था। तीनों लोगों में नफीस पुत्र महमूद निवासी फरुखनगर मोहसिन पुत्र आगा निवासी कुरैशी मोहल्ला असालतपुर तथा सलमान पुत्र मेहताब निवासी कुरैशी मोहल्ला असालतपुर धारा को धारा 9 बी (1)(बी) विस्फोटक अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह गिरफ्तारी एसआई संदीप कुमार के नेतृत्व में कांस्टेबल आदेश कुमार और मनोज कुमार ने की है।
0 comments:
Post a comment