सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद। थाना टीलामोड़ पुलिस ने वजीराबाद रोड सिकंदर पुर कट के पास से चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल को बरामद किया है।
एएसपी केशव कुमार ने बताया कि थाना टीलामोड़ की पुलिस चैकी सिकंदर पुर इंचार्ज अनिरुद्ध कुमार अपनी टीम के साथ सिकंदर पुर कट के पास वाहनों की जांच कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर तुषार पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी बड़ोद जिला बागपत से 180सीसी की सफेद रंग की अपाचे बाइक बरामद की गई। इस बाइक को दिल्ली से चोरी किया जाना उसने बताया। जिसका मुकदमा दिल्ली ई पुलिस स्टेशन क्रा दर्ज है।
0 comments:
Post a comment