विशेष संवाददाता
साहिबाबाद । भारतीय वायु सेना 8 अक्टूबर को अपनी 88 वीं वर्षगांठ मनाएगी। आज इसका फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया जिसमें भारतीय वायुसेना के विमान अपना दमखम दिखाया जिसमें राफेल का भी प्रदर्शन किया गया।
इस मौके पर आसमान में वायु सेना कं लाइट काॅम्बेट एयरक्राफ्ट तेजस ने उड़ान भरी और अपनी ताकत दिखाई। आज फ्लाइ पास्ट का फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया। इसमें रिहर्सल के दौरान बैड परेड के बाद पैरा जंपर का शो भी दिखाया गया। तेजस के अलावा आसमान में कई अन्य एयरक्राफ्ट के द्वारा फ्लेयर्स भी दागे गए। बता दे कि इस बार एयर फोर्स डे फ्लाइ पास्ट में कुल 56 एयरक्राफ्ट उड़ान भरेंगे। इसमें लड़ाकू विमान, हेलिकाॅप्टर, माल वाहक विमान और विंटेज विमान शामिल हैं। यह पहला मौका है जब देश में राफेल इस तरह के बड़े आयोजन में हिस्सा ले रहा है।
राफेल विजय फार्मेंशन में हिंडन वायु सेना के उपर से उड़ान भरेगा। इस फार्मेंशन में वह नेतृत्व करते हुए आगे उड़ान भरेगा और उसके दोनों तरफ दो - दो लड़ाकू विमान उड़ान भरेंगे। इस बार के फ्लाइपास्ट में 19 लड़ाकू विमान, 19 हेलिकाॅप्टर, सात माल वाहक विमान, नौ सूर्य किरण विमान और दो विंटेज विमान अपनी ताकत और प्रदर्शन का करतब दिखायेंगे।
लड़ाकू विमानों में राफेल, तेजस, सुखोई, मिग 29, जगुआर, मिराज, हेलिकाॅप्टरों में हैबीवेट चिनकू, एम आई 17, रूद्र, मालवाहक विमानों में आईएल - 76 और सी - 130 जैसे विमान होंगे जबकि विंटेज विमानों में इकौटा तथा टाइगरमोथ उड़ान भरेंगे। इसके अलावा 19 विमानो को स्टेंडबाई रखा जायेगा तथा 11 विमान हिंडन एयरबेस पर प्रदर्शनी के लिए खड़े किये जायेंगे जिनमें राफेल भी शामिल रहेगा।
0 comments:
Post a Comment