
शांतिदूत न्यूज नेटवर्क
जयपुर । राजस्थान के करौली जिले में भूमि विवाद में एक पुजारी को कथित तौर पर आग लगा दी गयी जिनकी शुक्रवार को यहां एसएमएस अस्पताल में मौत हो गयी। पुलिस ने इस संबंध में दो लोगों को हिरासत में लिया है।
पुलिस के अनुसार घटना सापोटरा के बूकना गांव की है।
उन्होंने बताया कि बुधवार को एक मंदिर के पुजारी बाबू लाल वैष्णव पर पांच लोगों ने हमला किया। आरोप है कि इन लोगों ने पुजारी पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। उन्होंने बताया कि पुजारी को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें बृहस्पतिवार को जयपुर भेजा गया।
करौली के पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है। इस बीच पुजारी के परिवार वालों ने इस मामले में थानाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई, परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इस घटना को निंदनीय करार दिया। उन्होंने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार को अब अपनी गहरी नींद को त्यागते हुए दोषियों को सख्त सजा दिलाकर परिवार को तुरंत न्याय दिलाना चाहिए।
0 comments:
Post a Comment