सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
इंदिरापुरम । थाना इंदिरापुरम पुलिस ने मुंगेर की बनी हुई अंग्रेजी पिस्टल की हूबहू नकल देसी पिस्टल को दिल्ली एनसीआर में सप्लाई करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसे दो पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं।
एसपी अंशु जैन ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना इंदिरापुरम पुलिस में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इससे मुंगेर बिहार की बनी हुई अंग्रेजी स्टाइल की देसी पिस्टल बरामद की है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मोनू उर्फ प्रशांत निवासी ग्राम सिखेड़ा थाना कोतवाली देहात बुलंदशहर है । प्रशांत ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह बिहार के मुंगेर से बनी हुई है पिस्टल 9500रुपये की खरीद कर लाता है और दिल्ली एनसीआर में 25 से 30हजार रूपये में आराम से बेच देता है। मोनू को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई यतेन्द्र सिंह व रविंदर सिंह, हेड कांस्टेबल राजकुमार व सुखबीर सिंह के अलावा कांस्टेबल अशोक कुमार थे।
0 comments:
Post a Comment