सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद । थाना साहिबाबाद क्षेत्र की पुलिस चैकी डीएलएफ में कलोनी के सामने ही दो बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक से सरेआम मोबाइल लुट लिया और युवक देखता रह गया। बाद में पुलिस ने आरोपयिों को दौड़ा कर दबोच लिया।
जानकारी के अनुसार सूरज पुत्र मुन्ना लाल मूल निवासी जिला सीतापुर अपने मामा घनश्याम के साथ भोपुरा गांव बस से उतरकर जा रहे थे। जैसे ही वे भगवानदास स्कूल डीएलएफ कलोनी में पुलिस चैकी के पास पहुचे तभी पीछे से आये दो बाइक सवार बदमाशों ने युवक का मोबाइल फोन लूट लिया और वे आराम से भाग गये। युवक के शोर मचाने शोर सुनकर चैकी पर खड़े चैकी प्रभारी अभिनव सिंह ने बदमाशों का पीछा किया और दोनों लुटेरों को पकड़ कर मोबाइल बरामद कर लिया । दोनों बदमाशो से पुलिस पूछताछ कर रही हैं । दोनों लुटेरे दिल्ली के बताए जा रहे है।
0 comments:
Post a Comment