सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद । मंडोली शाहदरा दिल्ली से आई एक युवती से स्कूटी पर सवार दो बदमाशों ने 150 फुटा रोड शालीमार गार्डन में मोबाइल लूट लिया। सरेआम हुई इस घटना से युवती हक्की बक्की रह गई। पुलिस ने लुटेरों का पता नहीं लगा सकी।
जानकारी के अनुसार निशा पुत्री फूल कुमार निवासी 37 हरिजन बस्ती मंडोली शाहदरा दिल्ली 93 यहां शालीमार गार्डन 150 रोड पर से गुजर रही थी। तभी सबेरे 10 बजे के आसपास एक स्कूटी पर आए दो बदमाशों ने उसका मोबाइल फोन लूट लिया। सरेआम हुई इस घटना से युवती हक्की बक्की रह गई। युवती ने घटना की सूचना थाना साहिबाबाद की शालीमार गार्डन पुलिस चैकी को दी। लेकिन पुलिस बदमाशों का सुराग लगाने में सफल नहीं रही।
0 comments:
Post a comment