सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद । 26 दिनों की कड़ी जंग के बाद कल्याण सिंह ने कोरोना को हराकर अपने घर की ओर प्रस्थान किया। एक जीते हुए योद्धा की तरह हाथ में तलवार लिए कल्याण सिंह यशोदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल कौशांबी से बाहर निकले। इस दौरान अस्पताल के चिकित्सक प्रबंधक और उनके परिवार वाले साथ थे।
जानकारी के अनुसार डॉक्टरों के अथक प्रयास, गहन निगरानी एवं उपचार से कोरोना बीमारी को भाजपा नेता कल्याण सिंह ने 89 वर्ष की उम्र में अपनी दृढ शक्ति से हरा दिया । शनिवार को उनकी कोविड रिपोर्ट निगेटिव आयी थी। वे 16 सितम्बर तारीख से यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी, गाजियाबाद में भर्ती थे। अस्पताल से छुट्टी मिली । इस दौरान उन्होंने हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ पीएन अरोड़ा का विशेष आभार व्यक्त किया और उन्हें शुभकामनायें दीं । कल्याण सिंह का इलाज करने वाले में प्रमुख रूप से वरिष्ठ फेफड़ा रोग विशेषज्ञ प्रोफेसर डॉक्टर आर के मनी, डॉ के के पाण्डे, डॉ अर्जुन खन्ना, वरिष्ठ ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ असित खन्ना, मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ अमित छाबड़ा, न्यूरोलॉजिस्ट डॉ सुमंतो चटर्जी , यूरोलॉजिस्ट डॉ कुलदीप अग्रवाल, वरिष्ठ फिजीशियन डॉ ए पी सिंह आदि थे ।
हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनुज अग्रवाल ने बताया कि श्री कल्याण सिंह कोरोना के साथ अन्य कई जटिल बीमारियों मधुमेह, उच्च रक्तचाप, पार्किंसन डिजीज, किडनी रोग एवं ह्रदय रोग से भी ग्रसित थे। उनकी ह्रदय की बायपास सर्जरी भी हो चुकी है। कल्याण सिंह के पुराने स्वास्थ्य के इतिहास को देखते हुए अस्पताल के चिकित्सकों ने सतत निगरानी बरती और उन्हें सफलता मिली ।
0 comments:
Post a Comment