सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
चोरी की स्कूटी के साथ नशे के सौदागर।
साहिबाबाद । थाना साहिबाबाद पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए गए चेकिंग अभियान के अंतर्गत लोहिया पार्क राजेंद्र नगर के पास से दो नशे के सौदागरों को गिरफ्तार कर उनसे भारी मात्रा में नशे की गोलियां और दिल्ली मंडोली क्षेत्र से चुराई गई एक स्कूटी बरामद की है।
एएसपी केशव कुमार ने बताया कि एसएससी गाजियाबाद कलानिधि नैथानी के निर्देश पर थाना साहिबाबाद पुलिस अपराधियों खिलाफ लोहिया पार्क के पास चेकिंग अभियान चला रही थी। बृहस्पतिवार की सुबह 2 लोग एक स्कूटी मेस्ट्रो पर आते दिखाई दिए, स्कूटी दिल्ली में रजिस्टर्ड है। उसके कागजात देखने से पता चला कुछ दिनों पहले मंडोली क्षेत्र से चोरी की गई थी। जिसका मुकदमा दिल्ली क्राइम ब्रांच में दर्ज है। स्कूटी सवार आमिर उर्फ सोनू निवासी बहजोई थाना संभल हाल निवासी इकबाल कॉलोनी पसोंडा तथा आरिफ पुत्र जमशेद की तलाशी से 700 अल्प्रोजोलम नशीली गोलियां बरामद की गईं। दोनों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने यह स्कूटी मंडोली क्षेत्र से चोरी की है तथा वे नशे की गोलियां बेचकर अपना कारोबार चलाते हैं। उनके पास कोई लाइसेंस नशे की गोली बेचने का नहीं है। दोनों को चोरी और नशे की गोलियां रखने के अभियोग में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
0 comments:
Post a comment