सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद। थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में हिंडन नहर के किनारे सड़क के पास पुलिस ने एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इंदिरापुरम थाना प्रभारी संजीव शर्मा ने बताया कि ब्रहस्पतिवार की सुबह हिंडन नहर सड़क पर मॉर्निंग वॉक पर निकले कुछ स्थानीय लोगों को सड़क किनारे एक 30 वर्षीय युवक का शव देखा था। यह सूचना उन्होंने पुलिस को दी, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की जेब से पर्स और एक मोबाइल बरामद हुआ है। जिसे से यह जानकारी मिली है कि मृतक गोल्डी हरियाणा का रहने वाला था। प्रारंभिक जांच में ऐसा प्रतीत होता है कि सड़क हादसे में युवक की मौत हुई होगी।
फिलहाल पुलिस मृतक के परिजनों से सम्पर्क करने का प्रयास कर रही है। इसके अलावा पुलिस घटना के सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जायेगी।
0 comments:
Post a Comment