सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
इंदिरापुरम । थाना इंदिरापुरम पुलिस ने वैशाली के पास हिंडन नहर से करीब 12 साल की एक बालिका का शव बरामद किया है।
एएसपी अंशु जैन ने बताया कि हिंडन नहर से एक बच्ची का शव बरामद किया है,जिसकी पहचान होना बाकी है। इस मामले में अनुसंधान जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शुक्रवार को नहर के पानी से कुछ बच्चों के कचरा चुनने के दौरान कपड़े से ढकी हुई यह डेड बॉडी उन्हें दिखीं। बच्चों ने ही डेड बॉडी को रस्सी बांधकर नहर से बाहर निकाला था और पुलिस को सूचना दी गयी। शव को देख मौके पर हुई भीड़ जमा हो गई लेकिन बच्ची की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बच्ची के शव की पहचान होने के बाद ही अन्य जानकारी हो सकेगी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
0 comments:
Post a Comment