सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
सहिबाबाद । थाना टीला मोड़ क्षेत्र स्थित कुटी कॉलोनी के पास पड़ी झुग्गियों में रविवार की देर रात तीन बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। गोली उसके बाई टांग में लगी है तथा उसे उपचार के लिये गुरू तेगबहादुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार भोपुरा कुटी के पास पड़ी झुग्गी बस्ती में 25 साल का सूरज परिवार साथ रहता है और कूड़ा बीन कर अपनी रोजी-रोटी चलाता है। रविवार की देर रात को अपने चार साथियों के साथ कॉलोनी में खड़ा था। तभी एक मोटरसाइकिल सवार तीन लोग आए और उन्होंने उस पर गोली चला दी। गोली सूरज की वायी टांग में लगी। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से भाग गए ।
उधर थानाध्यक्ष टीला मोड़ ने बातया है कि उन्हें कूड़े में तमंचा मिला था और उसको चेक करने के दौरान गोली चली है। उनका यह भी कहना है कि किसी से रंजिश से पीड़ित ने इनकार किया है। बहरहाल पुलिस ने पूरी कहानी ही बदल दी है और वह एक अपराधिक घटना को दुर्घटना
बताने पर तुली हैं।
0 comments:
Post a comment