- थाना कवि नगर से संबंधित ट्रैक्टर चोरी की घटना को लेकर महिलाएं कर रही थी प्रदर्शन।
- मौके पर जिलाधिकारी ने सभी महिलाओं की समस्या को गहनता के साथ सुना और थाना अध्यक्ष कविनगर को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
प्रमुख संवाददाता
गाजियाबाद। जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय को जैसे ही सूचना प्राप्त हुई कि कुछ महिलाएं कलेक्ट्रेट के गेट पर किसी समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही हैं। जबकि यह मामला पुलिस से संबंधित था फिर भी जिला अधिकारी के द्वारा इस घटना को तुरंत संज्ञान लेते हुए वह मौके पर पहुंचे जहां पर कुछ महिलाएं जिलाधिकारी के सरकारी वाहन के आगे विरोध प्रदर्शन करने लगी।
जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित सभी महिलाओं की समस्या को बहुत ही गहनता के साथ अनुश्रवण किया और घटना ज्ञात हुई कि महिलाओं के द्वारा थाना कवि नगर में एक ट्रैक्टर चोरी की घटना को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। इस संबंध में जिलाधिकारी ने संबंधित थानाध्यक्ष कवि नगर को संबंधित प्रकरण में आवश्यक कार्यवाही करने के संबंध में निर्देश दिए हैं। वहीं दूसरी ओर इस संपूर्ण प्रकरण की जानकारी भी तलब की गई है।
0 comments:
Post a comment