सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद । थाना लिंक रोड पुलिस ने 15हजार रुपये के इनामी वांछित एक लुटेरे को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
सीओ साहिबाबाद केशव कुमार के अनुसार अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत थाना लिंकरोड पुलिस ने ब्रहस्पतिवार की रात में मोहम्मद मिया पुत्र रफीक निवासी श्री राम कॉलोनी,कच्ची कॉलोनी खजूरी खास दिल्ली मूलनिवासी उमरिया गांव थाना कादरचैक बदायूं को गिरफ्तार किया है। यह लूट के मामले में वांछित चल रहा था तथा टॉप 10 बदमाशों में से एक था। पुलिस प्रशासन ने उस पर पंद्रह हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था।
0 comments:
Post a comment