सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद । थाना टीलामोड़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर एक चोरी की बाइक और फर्जी नंबर प्लेट बरामद की है।
जानकारी के अनुसार थाना थाना टीलामोड़ पुलिस संदिग्ध बदमाशों की तलाश में थाने के गेट के पास बैरिकेड लगाकर चेकिंग कर रही थी ।तभी एक बाइक पर सवार दो लोगों जांच के लिए रोका गया।जांच में बाइक चोरी की निकली तथा उनसे फर्जी नंबर प्लेट बरामद की गई। चोरों के नाम आसिम पुत्र फरजरुजमा निवासी मोती मस्जिद रोड चाय वाली गली कैला भट्टा गाजियाबाद तथा इमरान पुत्र शमशाद निवासी जी 533 न्याय खंड इंदिरापुरम है।
शराब बरामद
साहिबाबाद । थाना टीला मोड पुलिस ने दो शराब तश्करों को गिरफ्तार कर दो पेटी अवैध शराब बरामद की है।
जानकारी के अनुसार समीर पुत्र सलीम निवासी गली एक राजीव कॉलोनी संवाद तथा दानिश पुत्र अनीस निवासी खस्सी कॉलोनी साहिबाबाद के कब्जे से दो पेटी हरियाणा मार्का अवैध शराब बरामद की है।
0 comments:
Post a comment