सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
कौशांबी । थाना कौशांबी पुलिस ने चोरों के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत कौशांबी क्षेत्र से दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी की एक मोटरसाइकिल तथा दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
एएसपी अंशु जैन ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर थाना कौशांबी पुलिस क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी दो लोगों को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। इनके नाम समीर पुत्र महबूब निवासी संदीप गुर्जर का मकान भोवापुर गांव तथा रहवर उर्फ मुन्ना पुत्र आबिद हुसैन निवासी पाल चैक झुग्गी झोपड़ी भोवापुर है । इनसे एक चोरी की मोटरसाइकिल और दो चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस को पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे घूम घूम कर रैकी कर घरों में चोरियां करते हैं और सुनसान इलाके में खड़ी दोपहिया वाहनो को चोरी कर लेते हैं।
0 comments:
Post a comment