सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद । इंजीनियरिंग कामगार यूनियन गाजियाबाद की इन्ड्योर मिल कमेटी व मजदूरों द्वारा अपनी माँगों को लेकर प्रबंधन के खिलाफ श्रमिक कंपनी के साईट 4 साहिबाबाद के गेट पर धरने पर बैठ गये हैं तथा कंपनी के अंदर काली पट्टी बांध कर काम कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार कंपनी के श्रमिकों का यह दो दिवसीय आंदोलन कम्पनी के गेट पर दो दिन से शुरू किया गया है। आरोप है कि कारखाना प्रबंधकों ने लाक डाउन के बाद कारखाने में उत्पादन शुरू होने के बाद भी 23 स्थायी व लगभग 150 अस्थायी मजदूरों को अब तक काम पर नहीं लिया है। श्रमिक नेता दिनेश मिश्रा ने बताया कि श्रमिकों की मांग है कि सभी मजदूरों को पूरे वेतन भुगतान के साथ काम पर तत्काल लिया जाय,समस्त मजदूरों का अप्रैल 2020 से अब तक 6 माह का बकाया वेतन का जल्द से जल्द भुगतान करने,ई एस आई सी एवं पी एफ की धनराशि जो मजदूरों के वेतन से कटौती की गयी नवम्बर 2018 से जमा कराने,वर्ष 2015 से अब तक बकाया बोनस का तत्काल सभी मजदूरों को भुगतान करने,मजदूरों के वेतन से 14 माह से कटौती की गयी बीमा की किस्त को अबिलम्ब जमा कराने तथा लगभग 40 रिटायर हुए मजदूरों की ग्रेच्युटी आदि का भुगतान किये जाने की मांग की है।
धरने पर मुन्नाराम,अनिल कुमार,पंकज,सुनील कुमार,रंजीत तोमर आदि बैठे तथा अन्य सभी मजदूर काली पट्टी बांध कर काम पर रहे।
0 comments:
Post a comment