सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद। सीटू ट्रेड यूनियन द्वारा जनपद के मजदूरों की माँगों को लेकर आज श्रम कार्यालय पर बुधवार को प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में सीटू से सम्बद्ध यूनियनों के सैकड़ों मजदूरों ने भाग लिया। बाद में 13 सूत्री मांग पत्र सहायक श्रम आयुक्त के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व श्रम आयुक्त को भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार ज्ञापन में एटलस साइकिल, द इन्ड्योर लिमिटेड, अनुपम प्रोडक्ट, होलीफैथ इंटरनेशनल, एमबीडी एवं सीईएल साईट 4 साहिबाबाद के अलावा ईसीई मेरठ रोड गाजियाबाद में कर्मचारियों के विवाद का हल तत्काल निकालने के बारे में प्रमुख रूप से उल्लेख किया गया है।
प्रदर्शनकारियों को राज्य महासचिव अनुराग सक्सेना, जिलाध्यक्ष दिनेश मिश्रा, कोषाध्यक्ष श्रीकृष्ण सिंह, साहिबाबाद सचिव जीएस तिवारी,बीटीआर इम्प्लाइज यूनियन अध्यक्ष राजवीर सिंह,कोका कोला इम्प्लाइज यूनियन सचिव कैलाश सिंह, इंड्योर मिल कमेटी अध्यक्ष मुन्नाराम,उत्तर प्रदेश मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव यूनियन अध्यक्ष संतोष पांडेय आदि ने सम्बोधित किया।
0 comments:
Post a Comment