सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद । थाना साहिबाबाद क्षेत्र विक्रम एन्क्लेव बिजली घर (उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन) में मीटर रीडर का काम करने वाले एक व्यक्ति का बिजली घर के गेट के सामने बाइक सवार दो बदमाश उसका मोबाइल फोन लूट कर ले गए। 6 दिन बीत जाने के बाद भी थाना साहिबाबाद पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।
जानकारी के अनुसार प्रशांत कुमार विक्रम एन्क्लेव बिजली घर में मीटर रीडर के पद पर है। वह सूर्या पार्क विक्रम एन्क्लेव में रीडिंग लेने के बाद गेट पर खड़े थे तभी पीछे से बाइक पर आए दो बदमाश उनका मोबाइल फोन लूट कर ले गए। 3 सितंबर को हुई इस घटना की तुरंत सूचना उन्होंने शालीमार गार्डन पुलिस चैकी को दी लेकिन तब से लेकर आज तक थाना साहिबाबाद पुलिस उसे चक्कर कटवा रही है। गौरतलब है कि थाना साहिबाबाद क्षेत्र शालीमार गार्डन क्षेत्र में मोबाइल लूटने, चेन और पर्स लूटने की घटनाएं आम हैं लेकिन पुलिस पर यह आरोप लगते रहते हैं कि घटना की रिपोर्ट पुलिस नहीं दर्ज करती है और लुटेरों को भी नहीं पकड़ती है। इसीलिए लुटेरों का हौसला बुलंद है और जनता त्रस्त है।
फोटो कैप्शन-पीड़ित मीटर रीडर। फाइल एफ.1
0 comments:
Post a comment