सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद । साहिबाबाद थाना क्षेत्र में लोनी रोड औद्योगिक क्षेत्र की हर्षा कंपाउंड की एक कंपनी में चोरों ने कांच का शीशा तोड़कर कंपनी से मंहगी मशीनरी, लैपटॉप, कंप्यूटर तथा अन्य लाखों का सामान चोरी कर लिया। थाना साहिबाबाद में घटना की शिकायत कंपनी मालिक द्वारा की गई है।
जानकारी के अनुसार लाजपत नगर निवासी एसएम अंसारी की एस 7 हर्षा कंपाउंड लोनी रोड पर में टूथ ब्रश बनाने की कंपनी है । इस कंपनी में चोरों ने बीती रात ऑफिस का शीशा तोड़कर अंदर प्रवेश किया और ऑफिस में रखे 15 हजार नगद ,लैपटॉप कंप्यूटर महगी मशीनरी और लाखों रुपए का कीमती सामान चोरी करके ले गए। इस घटना में चोरों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गी है। श्री अंसारी ने बताया कि उन्होंने इस घटना की शिकायत पुलिस चैकी इंचार्ज मोहननगर को दी है। अभी तक चोरों का पुलिस सुराग नहीं लगा सकी है।
0 comments:
Post a comment