सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
वसुंधरा। चोरों ने सोमवार की रात में थाना इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वसुंधरा सेक्टर-11 स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में लगे एटीएम को गैस कटर से काटकर लाखों रुपये की नकदी चोरी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की भोर में पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि वसुंधरा सेक्टर-11 स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में लगे एटीएम को काटकर चोरी हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि चोरों ने गैस कटर से एटीएम काटकर कैश ट्रे चुराई है तथा कैश ट्रे में रखे लाखों रुपये चोरी कर लिए हैं। कैश ट्रे में कितना रुपया था वह बैंक स्टेटमेंट से ही पता चलेगा।
जानकारी करने से पता चला कि बैंक में सुरक्षाकर्मी नहीं रहता। इसमें रुपये निकालने और जमा करने दोनों की सुविधा है। इससे माना जा रहा है कि एटीएम से मोटी रकम चोरी हुई है। यहां दिन में एक सुरक्षाकर्मी रहता है लेकिन रात में कोई नहीं रहता है। चोरों ने घटना को अंजाम देने से पहले बैंक शाखा के बाहर और आसपास लगे सीसीटीवी तोड़ दिए थे।
0 comments:
Post a comment