सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद । थाना टीला मोड़ क्षेत्र के एक घर में चोरों ने लड़की के शादी के अरमानों पर पानी फेर दिया । चोर घर में रखे हुए नगद बीस हजार च करीब एक लाख के करीव के जेवरात आदि चोरी कर ले गये।
जनकारी के अनुसार थाना टीला मोड़ की चैकी तुलसी निकेतन क्षेत्र के गगन विहार डी 216 ब्लाक सी प्राइमरी स्कूल के सामने आटो चालक के घर से देर रात चोरो ने 20 हजार नगदी सोने व चांदी के गहने गैस सिलेंडर चूल्हा इत्यादि समान चोरी कर लिया । पीड़ित सोनू पुत्र रज्जन लाल ने बताया अगले महीने छोटे भाई की शादी थी उसी का सामान घर मे रखा था जिसे चोरो ने चुरा लिया । पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दे दी है । पुलिस जाच में जुटी है। लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।
0 comments:
Post a comment