सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
इंदिरापुरम । थाना इंदिरापुरम क्षेत्र के न्याय खंड में सशस्त्र बदमाशों ने एक ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाकर वहां से करीब 10 लाख का सोना चांदी का सामान लूट कर फरार हो गए। थाना इंदिरापुरम पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
एसपी सिटी अभिषेक वर्मा ने बताया कि न्याय खंड इंदिरापुरम में दुर्गा ज्वेलर्स के नाम से एक ज्वेलरी शॉप है जिसमें दोपहर को करीब 2 बजे के आसपास तीन से चार बदमाश आये और उन्होंने हथियारों के बल पर दुकान में रखा करीब डेढ़ सौ ग्राम सोने का जेवरात और 7-8 किलो चांदी लूटकर ले गए। दुकानदार अभिलाष वर्मा ने बताया कि जब वह किसी ग्राहक को सामान देने के लिए उसको तोल रहा था तभी दो बदमाश ग्राहक बनकर अचानक आए और उन्होंने मेरी कनपटी पर रिवाल्वर रख दी। पलक झपकते ही बदमाशों ने पूरी तिजोरी साफ कर दी जिसमें 8 से 10लाख रुपए मूल्य की ज्वेलरी और चांदी का सामान बदमाश ले गए। बदमाशों की संख्या करीब 4 बताई गई है।
एसपी सिटी का कहना है कि उन्होंने पुलिस की कई टीमें बनाकर बदमाशों की धरपकड़ के लिए लगा दी हैं और जल्द ही बदमाशों को दबोच लिया जाएगा।
0 comments:
Post a comment