सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
कौशांबी । थाना कौशांबी पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय ठग गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह लोगों को कागज के नोटों की नकली गड्डियां दिखाकर लूट लिया करते थे।
जानकारी के अनुसार कौशांबी थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ठगों का गिरोह कौशांबी में आने वाला है। मुखबिर की सूचना को सही मानते हुए पुलिस ने संदिग्ध लोगों की धरपकड़ के लिए टीम बनाई और कामयाबी मिली। इस मामले में अफरोज पुत्र मोहम्मद शमी,ब इरफान पुत्र रहीस तथा सरफराज पुत्र रियाजुद्दीन निवासीगण जेजे कॉलोनी थाना बवाना दिल्ली को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह से नजायज चाकू ,दो नोटों की नकली गड्डियां और ठगी के 1600 रुपये बरामद किए गए हैं।
पुलिस की पूछताछ में इस गिरोह ने बताया कि वह बॉर्डर एरिया के बस स्टैंड, मेट्रो स्टेशन आदि स्थानों पर खड़े होकर के लोगों को अपना निशाना बनाते थे। वे लोगों को मोटा पैसा देने का लालच देकर कागज की गड्डियों में ऊपर नीचे 500 और 100 के नोट लगा कर के दिखाते थे और लोगों को नकलीतं नोटों की गड्डियां दे कर के मोटा पैसा लेते थे।
0 comments:
Post a comment