सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद। विक्रम एन्क्लेव शालीमार गार्डन में एक व्यक्ति द्वारा एक मंदिर की आड़ में सड़क पर बनाई गई दुकान को सड़क से हटाने की मांग की जीडीए उपाध्यक्ष से की गई है। शिकायत कर्ता का आरोप है कि इस अवैध निर्माण से रास्ता अवरुद्ध हो रहा है तथा वाहन आपस में टकराते हैं और इससे वहां लड़ाई झगड़े बढ़ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार 103 विक्रम एन्क्लेव निवासी सत्यपाल सिंह ने जीडिये उपाध्यक्ष को पत्र लिखकर बताया है कि शीतला माता मंदिर के पास विक्रम एन्क्लेव में एक व्यक्ति ने अपनी एक अवैध दुकान का निर्माण सड़क पर कर लिया है। इस अवैध निर्माण से रास्ता अवरुद्ध हो रहा है और आए दिन रास्ता चलने वालों के वाहन आपस में टकराते हैं और लोगों में झगड़े हो रहे हैं। अतः जनहित में और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस अवैध दुकान को हटाकर सड़क को कब्जे से मुक्त किया जाय।
0 comments:
Post a comment