सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद । थाना साहिबाबाद क्षेत्र के शालीमार गार्डन में एक क्लीनिक आग लगने से क्लीनिक जलकर खाक हो गया। आग के कारण आसपास के फ्लेटों में भी आग की लपटों से नुकसान हुआ है।
जानकारी के अनुसार शालीमार गार्डन में हरमुख क्लीनिक में मंगलवार की रात में आग लग गई। इससे क्लीनिक का सारा सामान जलकर राख हो गया। क्लीनिक के आसपास के मकानों में भी आग की लपटों पहुंचने से काफी नुकसान हुआ है। आग के बीच हुए धमाकों से लोगदहल गये। आग की लपटों से आस पास के घरों के लोग भी दहशत में आ गए और अपनी जान बचाने के लिए इधर से उधर भागने लगे। दमकल की दो गाड़ियों से ने मौके पर आकर आग पर काबू पाया। लोगों ने बताया कि यह क्लीनिक डॉ विनय भट्ट का है। वे ऊपर की मंजिल पर रहते हैं और नीचे उनका क्लीनिक है। लोगों के आना है क्लीनिक में रखे सिलेन्डर से गैस रिसाव के कारण धमाका हुआ और आग चारों ओर फैल गई।
निवासियों कहना है कि अपार्टमेंट बनाने वाले बिल्डर बेसमेंट को व्यवसायिक गतिविधियों के लिए बेच देते हैं और अवैध रूप से बनाए गए व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में सुरक्षा के इंतजाम नहीं होने से इस तरह के हादसे होते हैं।
0 comments:
Post a comment