सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद । आम आदमी की पार्टी द्वारा रामनगर वार्ड 70 क्षेत्र में एक बैठक की और लोगों की समस्याएं सुनी। आप पार्टी की योजना है कि वह गली मोहल्लों में जाकर लोगों की बात सुन कर फिर उनकी समस्याओं के समाधान के लिए आगे की रणनीति तैयार करेगी।
जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी के कुछ नेता वार्ड 70 रामनगर में पहुंचे और वहां महिलाओं के बीच एक पंचायत कर उनकी समस्याएं और रोजमर्रा की जरूरतों पर चर्चा की। इस अवसर पर आप नेताओं ने उत्तर प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था ,महिला और बच्चियों के प्रति हो रहे अपराध पर अपनी नाराजगी जाहिर की।
बैठक में सुधा शर्मा ,रेखा सिंह, अनिता कुमारी, विमलेश रानी आदि महिलाएं शामिल थीं।
आप पार्टी के नेता शरदेन्दु शर्मा एडवोकेट ने बताया कि उनकी पार्टी गली मोहल्लों में जाकर लोगों की बात सुन रही है और फिर उनकी समस्याओं के समाधान के लिए आगे की रणनीति तैयार करेगी।
0 comments:
Post a comment