सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद । थाना टीलामोड क्षेत्र के सिकन्दर पुर गांव के पास एक जोहड़ में नहाने को उतरे 7 बच्चों में से दो की डूबने से मौत हो गयी। इस घटना से चारों ओर शोक का माहौल है।
जानकारी के अनुसार ये बालक जोहड़ में नहाने के लिए शहीद नगर से आये हुए थे। दो बच्चे गहरे पानी मे जाने के कारण डूब गए जिनकी मौत हो गयी। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मरने बाले बच्चों में से एक का नाम जीशान 11 वर्ष पुत्र मो. रफीक निवासी एफ 77शहीद नगर कक्षा 4 का छात्र था । दूसरा हनान उम्र 10 वर्ष पुत्र फरमान निवासी शहीद नगर है जो ऑटो ड्राइवर है।
0 comments:
Post a comment