सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
इंदिरापुरम । थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने हथियारों के बल पर मदर डेयरी के एक कलेक्शन एजेंट से करीब ढाई लाख रुपए लूट लिए और आराम से फरार हो गए। इस घटना से इंदिरापुरम क्षेत्र के व्यवसायी खौफ में हैं।
जानकारी के अनुसार देवेन्द्र चंदेला निवासी मकनपुर एक्स. अभयखंड इंदिरापुरम का इंदिरापुरम में मदर डेयरी का बूथ है। उनका कलेक्शन एजेंट प्रमोद कसाना म्रगलबार को दूध की बिक्री के पैसे लेकर जा रहा था तभी सामुदायिक भवन के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने तमंचे के बल पर उससे 2लाख,55हजार कैश लूट लिया और नहर के रास्ते की ओर भाग गये। यह घटना सुबह करीब 11 बजे की है जब आम लोगों का जाना आना लगा था।
थाना इंदिरापुरम पुलिस बदमाशों का अभी पता नहीं लगा सकी है। घटना से व्यवसायियों में काफी रोष है और उनका कहना है कि इस तरह से भय और असुरक्षा के माहौल में वे कैसे कारोबार कर पाएंगे?
0 comments:
Post a comment