सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद । बृहस्पतिवार को अचानक प्रातः 9 बजे सुप्रीमकोर्ट द्वारा नामित कमेटी ईपीसीए(पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण) के अध्यक्ष डॉ भूरे लाल ने दिल्ली यूपी सीमा पर आनन्द विहार , कौशाम्बी व साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र चार का औचक निरीक्षण किया। दिल्ली सीमा में लगभग सभी सामान्य मिला लेकिन गाजियाबाद की सीमा में अव्यवस्था को देख वे दुखी दिखे।
जानकारी के अनुसार बिना किसी को कुछ बताये डॉ. भूरे लाल ने गुपचुप जमीनी सच्चाई खुद देखने व जाँच करने रेलवे टर्मिनल आनंद विहार, आईएसबीटी आनन्द विहार, रोड नंबर 56 व कौशाम्बी रोडवेज बस डिपो, कौशाम्बी कॉलोनी, साइट-4 साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र, सौर ऊर्जा मार्ग, ब्रिजविहार नाले पर बंनने वाली पुलिया व गाजीपुर दिल्ली के क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान रेलवे के काम की तारीफ की, अंतरराज्यीय अड्डा ठीक मिला, रोड नंबर 56 पर कुछ खामियां देख जरूरी दिशानिर्देश दिए। जब डॉ भूरे लाल कौशाम्बी पहुंचे तो परिस्थितियां बिल्कुल विपरीत मिलीं, 12 लेन की सड़क पर ट्रैफिक व्यवस्था बिल्कुल चैपट मिली। रोडवेज बसों का आतंक देख वे बहुत नाराज हुए। बसों द्वारा सड़कों पर जाम व कब्जे में लेकर वे दुखी दिखे।
उन्होंने तुरंत जिलाधिकारी व एसपी ट्रैफिक गाजियाबाद को बुलाकर आवश्यक दिशानिर्देश दिये ताकि अव्यवस्था को खत्म किया जा सके। रोडवेज की बसों के अलावा टाटा स्टील कंपनी के सड़क पर खड़े सैंकड़ों ट्रकों को देख भूरे लाल नाराज हुए।
0 comments:
Post a comment