सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद । साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक कोरोना बीमारी से संक्रमित पाए गए हैं और उन्होंने डॉक्टर की सलाह पर एक निजी अस्पताल में भर्ती हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार साईं बाग से विधायक सुनील शर्मा ने अपने कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी स्वयं ट्विटर हैंडल के जरिए आप जनता को दी है। उन्होंने बताया है कि उनमें कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखे थे। इस पर उन्होंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनकी तबीयत ठीक है, परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो गये हैं। उन्होंने अनुरोध किया है कि जनता में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।
जानकारी के अनुसार वह एतिहात की दृष्टि से यशोदा अस्पताल कौशांबी में अपनी पत्नी और बेटे के साथ भर्ती है लेकिन वे ठीक हैं।
0 comments:
Post a comment