सर्वोदय शांति ब्यूरो
इंदिरापुरम । थाना इंदिरापुरम पुलिस ने एक लुटेरे को लूट की वारदात के कुछ देर बाद ही आवश्यक बल प्रयोग कर दबोच लिया। लुटेरे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, अवैध हथियार, मोबाइल फोन तथा लूटा गया मोबाइल फोन बरामद हुआ है ।
जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम को डिलीवरी ब्वॉय सुशील पुत्र लाल जी जायसवाल निवासी ए 1/20 झंडापुर से हीलिंग ट्री हॉस्पिटल के सामने इंदिरापुरम एफजेड मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों ने तमंचा दिखाकर उससे मोबाइल फोन वीवो लूट लिया था। इस मामले में पीड़ित ने शोर मचाया और मौके पर मौजूद भीड़ ने उसका साथ दिया था। इसी बीच सूचना पाकर पहुंची थाना इंदिरापुरम की पुलिस ने एक बदमाश को घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, 315 का तमंचा,, लूट के मोबाइल फोन वीवो तथा कैश 4300 सहित दबोच लिया था। लुटेरे का नाम संजय खान उर्फ संजय सिंघानिया पुत्र अली हसन निवासी एच ब्लाक 325 शहीद नगर है। इसका साथी नसीर पुत्र शब्बीर निवासी डी 315 नूरजहां वाली गली शहीद नगर मौका पाकर भागने में सफल हो गया था। संजय खान ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह मेट्रो स्टेशन मॉल आदि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर खड़े होते हैं तथा मौका पाकर मंहगे फोन, सोने की चैन,पर्स आदि लूट लेते हैं। उसने थाना इंदिरापुरम क्षेत्र की दो लूट की घटनाओं का भी इकबाल किया है। इस तरह संजय खान पर 10 मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं और उसके साथी नसीर पर 12 मुकदमे विभिन्न थानों में लूट आदि के दर्ज हैं। पुलिस ने संजय खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और नसीर की तलाश की जा रही है। इसकी गिरफ्तारी करने में एसआई संजय सोलंकी ,हेड कास्टेबल अरबिंद कुमार,कांस्टेबल राज तरार व महेशकुमार ने भूमिका निभाई।
0 comments:
Post a comment