सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
इंदिरापुरम । थाना इंदिरापुरम पुलिस ने रविवार की देर शाम को एक लावारिस हालत में मिले 3 साल के बालक को उसकी पहचान कर परिवार वालों को सुख के सुपुर्द कर दिया।
जानकारी के अनुसार 3 साल का एक बालक मकनपुर गांव में लावारिस हालत में घूम रहा था। स्थानिय लोगों ने यह सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना पर पीआरवी 2156 ने लाबारिस हालत में मिले बालक को थाना इंदिरापुरम पुलिस को सोंप दिया। इसके बाद थाना इंदिरापुरम की अभय खंड पुलिस चैकी के पुलिसकर्मियों ने बच्चे के माता-पिता को खोज निकाला और बालक को पिता के सुपुर्द कर दिया गया । बालक का नाम आशिक पुत्र वीरपाल उम्र 3 साल निवासी मकनपुर गांव इंदिरापुरम था। बालक के पिता वीरपाल पुत्र सियाराम ने अपने बेटे की बरामदगी के लिए पुलिस का धन्यवाद किया है।
0 comments:
Post a comment